मोतिहारी, सितम्बर 21 -- मोतिहारी, निप्र। एमजीसीयू मोतिहारी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 की भावना को जन-सामान्य तक पहुंचाने तथा विद्यार्थियों की रचनात्मकता व बौद्धिकता को मंच देने के उद्देश्य से 'एनईपी सारथी पहल के अंतर्गत एक द्विसत्रीय कार्यक्रम का आयोजन किया। आयोजन राजकुमार शुक्ल सभागार, चाणक्य परिसर में संपन्न हुआ, जिसमें आसू भाषण प्रतियोगिता और भारतीय ज्ञान परंपरा पर विशिष्ट व्याख्यान दो प्रमुख सत्रों का समावेश रहा। यह कार्यक्रम ऑल इंडिया रेडियो, पटना के 90 वें स्थापना वर्ष के अवसर पर आयोजित विविध कार्यक्रमों की शृंखला का प्रतीक बना। आयोजन कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव के संरक्षण तथा एनईपी कार्यान्वयन समिति के तत्त्वावधान में किया गया। मुख्य वक्ता प्रो. विजय कुमार कर्ण ने कहा कि "गुरु का दायित्व केवल ज्ञान का संप्रेषण नहीं, बल्...