बलरामपुर, दिसम्बर 18 -- सादुल्लाह नगर। विकास खण्ड रेहराबाजार के देवरिया आदम कंपोजिट विद्यालय से जिगना को जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह धंसकर उजड़ गई है। लंबे समय से जर्जर हालत में पड़ी इस सड़क से लोगों को आवागमन खासा दिक्कते उठानी पड़ रही हैं। ग्रामीणों के अनुसार पिछले दस वर्षों में एक बार भी इसकी मरम्मत नहीं कराई गई, जिससे आवागमन बेहद मुश्किल हो गया है। विनय, सईद, नंदकिशोर, शिवम और शोहरत ने बताया कि गड्ढों से भरी यह सड़क दुर्घटनाओं का कारण बन रही है। उन्होंने प्रशासन से तत्काल सड़क की मरम्मत और पुनर्निर्माण की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...