सोनभद्र, सितम्बर 27 -- बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के बभनी-अम्बिकापुर मार्ग पर शनिवार की सुबह खोतोमहुआ मोड़ के पोखरा की तरफ से आ रही मैजिक ने बाइक सवार को धक्का मार दिया, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। आसपास के ग्रामीणों ने आनन-फानन में उसे एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी ले गये जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। सीएचसी से मिले मेमो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। खोतोमुआ निवासी 18 वर्षीय विशाल सिंह पुत्र विजय सिंह शनिवार की सुबह बभनी बाजार से अपने घर वापस जा रहा था। जब वह खोतोमहुआ मोड़ के पास पहुंचा तो पोखरा की तरफ से आ रही मैजिक से धक्का लग गया और वह दूर जा गिरा। सड़क पर गिरने से उसे गंभीर चोटें आईं। आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल एम्बुलेंस को फोन किया ...