बगहा, जुलाई 11 -- शनिचरी,योगापट्टी,एसं। योगापट्टी प्रखंड के सिसवां मंगलपुर पंचायत स्थित गंडक नदी के छाड़न नदी से हो रहे कटाव को रोकने के लिए जिओ बैग से किए जा रहे कटावरोधी कार्य भ्रष्टाचार के भेट चढ गया है। बांध मरम्मती के रात्रि में ही दो सौ मीटर जिओ बैंग दोबारा धंस गया है। इससे गांव के लोगों में भय व्याप्त है। क्योंकि कटावरोधी कार्य के साथ साथ बांध निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जा रहा है। हालांकि धंसे भाग का जल संसाधन विभाग ने बुधवार से मरम्मती कार्य आरंभ कर दिया है । इससे ग्रामीणों में थोडी राहत दिख रही है। इधर गुरुवार को भी शाम तक जीरो बैग बांध लगभग दो मीटर और धंस गया। बता दें कि पांच दिन पूर्व से जीरो बैग बांध धंसता जा रहा है। हिंदुस्तान अखबार ने इस मामले को काफी प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिस पर संज्ञान लेते हुए डीएम धर्...