गिरडीह, अक्टूबर 7 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद और आसपास के क्षेत्रों में जिओ मोबाइल सेवा का नेटवर्क कई दिनों से प्रभावित है। नेटवर्क के अभाव में लोगों को दूरदराज से संपर्क टूट गया है। जिससे उपभोक्ताओं को भारी परेशानी झेलना पड़ रही है। नेटवर्क सेवा प्रभावित होने के कारण मोबाइल उपभोक्ता के अलावा कई संस्थानों पर भी इसका असर पड़ रहा है। नेटवर्क नहीं रहने पर संस्थानों का कामकाज भी प्रभावित हो रहा है। इस सिलसिले में भाजपा के सांसद प्रतिनिधि शिवपूजन राम ने कहा कि जिओ सेवा पिछले कई दिनों से बंद और बदहाल है। बेंगाबाद में जिओ का टावर भी उपलब्ध कराया गया है लेकिन टावर दिन-रात बंद रहता है। जिससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। जियो के नेटवर्क में सुधार नहीं होने पर उपभोक्ता अन्य सेवा अपनाने को विवश होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...