दरभंगा, सितम्बर 15 -- जाले। बच्चों की लंबी उम्र एवं कल्याण के लिए प्रखंड क्षेत्र में तीन दिवसीय जितिया व्रत मिथिला की परंपरा के अनुसार मनाया जा रहा है। इस पर्व के दूसरे दिन व्रती महिलाओं ने पूरे दिन निर्जला उपवास रखा। ब्रह्मपुर पश्चिमी स्थित पौराणिक महत्व के महर्षि गौतम आश्रम (गौतम कुंड) में स्नान कर अपने आराध्य सीताराम का पूजन एवं दर्शन किए। वहां पर महिलाओं ने जिवितपुत्रिका व्रत की कथा का श्रवण भी किया। व्रती महिलाओं ने गंगेश्वरस्थान, मानेश्वरस्थान, पकटोला महादेव स्थान शिवालयों में भी जलाभिषेक व पूजा की। 15 सितंबर को पारण के साथ इस व्रत का समापन होगा। माताओं ने रखा जीमूतवाहन का व्रत मनीगाछी। हिंदू सनातनधर्मी महिलाओं ने पति एवं पुत्र की दीर्घायु की कामना को लेकर रविवार को श्रद्धा एवं निष्ठापूर्वक किया जाने वाला जीमूतवाहन व्रत रखा। आश्विन ...