बिहारशरीफ, सितम्बर 13 -- जिउतिया को लेकर बाजार में दिखी चहल-पहल चेवाड़ा, निज संवाददाता। दो दिवसीय जिवित पुत्रिका व्रत शनिवार से नहाय खाय के साथ शुरू हो गया। पहले दिन माताओं ने नहाय-खाया किया। पर्व को लेकर बाजारों में खूब चहल-पहल दिखी। खासकर सब्डी मंडियों में। नहाय खाय के दिन कन्दा और झिगुनी खाने की परंपरा है। मांग बढ़ने के कारण सब्जियों के दाम भी अन्य दिनों की अपेक्षा शनिवार को अधिक रही। पर्व के दूसरे दिन माताएं 24 घंटे का निर्जला उपवास रखेंगी और पुत्रों की सलामती के लिए पूजा अर्चना करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...