संभल, दिसम्बर 14 -- चन्दौसी, संवाददाता। सरकारी रिकॉर्ड की एक चौंकाने वाली भूल या कहें साजिश। एक जिंदा इंसान को ही मृत घोषित कर दिया। तहसील क्षेत्र के गांव जहांगीरपुर निवासी तेजपाल आज अपने जीवित होने के प्रमाण हाथ में लेकर सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने को मजबूर है। हालात इतने विडंबनापूर्ण हैं कि उसे गले में "मैं जिंदा हूं" की तख्ती डालकर अपनी पहचान साबित करनी पड़ रही है। पीड़ित ने घटना की शिकायत जिलाधिकारी से की है। पीड़ित तेजपाल पुत्र नन्दकिशोर ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया कि उसे सरकारी अभिलेखों में मृत घोषित कर दिया गया है और बाकायदा मृत्यु प्रमाण पत्र भी जारी किया गया। इसके चलते उसका नाम राशन कार्ड से भी काट दिया गया है। तेजपाल का आरोप है कि करीब पांच वर्ष पूर्व उसकी पत्नी को ग्राम जैडौली थाना शाहबाद, जि...