दरभंगा, अप्रैल 20 -- दरभंगा। मब्बी थाने के सिमराही निवासी जिस भोला राम को लोग डेढ़ महीना पहले मरा हुआ समझ रहे थे, वही भोलाराम गुरुवार को जिंदा सामने आया था। वह अपने भाई के साथ कोर्ट में हाजिर हुआ। कोर्ट में बयान के बाद उसे थानाध्यक्ष सह कांड के अनुसंधानक सुशील कुमार पूछताछ के लिए अपने साथ ले गए। थानाध्यक्ष ने भोला का बयान लेने के बाद उसकी मेडिकल जांच करायी। खुद को भोला बताने वाले युवक की सही-सही पहचान के लिए न्यायालय ने उसका डीएनए टेस्ट कराने का आदेश पुलिस को दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सोमवार को भोला एवं उसके माता-पिता का डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल लिया जाएगा। भोला अभी पुलिस के संरक्षण में ही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...