बांदा, मई 6 -- बांदा। संवाददाता शहर कोतवाली क्षेत्र के खाईंपार निवासी संतोषी के मुताबिक, रात करीब 10 बजे पच्ची आरख का बेटा नीरज, पप्पू महाराज पुत्र निरंजन निवासी लौहार तलैया व तुषार शिवहरे पुत्र संजय शिवहरे निवासी मनोहरीगंज अपने दो साथियों के साथ आकर गालीगलौज करते हुए दरवाजे पर लात मारने लगा। दरवाजा न खोलने पर जिंदा जला देने की धमकी दी। दरवाजा खोलते ही सभी घर में घुस आए। गालीगलौज करते हुए मारपीट करने लगे। शोर सुनकर पति व ससुर दौड़े तो उनसे भी मारपीट की। तुषार अपने हाथ में तमंचा और नीरज तलवार लिए था। सभी जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पीड़िता ने तीन नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...