अंबेडकर नगर, अप्रैल 8 -- अम्बेडकरनगर। जलालपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंथीपुर निवासी श्यामलाल पुत्र मितई जिन्दा हैं लेकिन उन्हें मृतक दिखा कर उनकी खतौनी का विपक्षी ने अपने नाम करा लिया। श्यामलाल ने बताया कि वह दिल्ली में रहकर नौकरी करते थे। इस बीच विपक्षी ने एक फर्जी मुकदमा कर उनकी जमीन को अपने नाम करा लिया। इतना ही नहीं विपक्षी ने श्यामलाल के मकान को भी बेच दिया। पीड़ित ने कलेक्ट्रेट के निकट सोमवार से अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया है। श्यामलाल ने बताया कि फर्जी तरीके से वरासत के आदेश की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों ने पीड़ित के अनशन का समर्थन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...