मेरठ, जून 20 -- प्रांतीयकृत मेला नौचंदी स्थित पटेल मंडप में शुक्रवार को हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवियों द्वारा सुनाई गईं हास्य व्यंग्य की कविताओं को सुन श्रोता हंसी से लोटपोट हो गए। कवि सम्मेलन का शुभारंभ कवि डॉ. हरिओम पंवार और मेला समिति सदस्यों ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता विनीत शारदा मौजूद रहे। निवेदिता शर्मा ने सरस्वती वंदना की। मंच संचालन कर सुदेश जख्मी ने सभी कवियों का परिचय कराया। कवि सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए खुर्जा से आए कवि धांसू खैरवी ने पढ़ा कि फिल्म बॉबी देखकर लौटे प्रेमी ने प्रेमिका से कहा, प्रिय तुम्हारे बिन नहीं जीया जाता, काश ऐसा हो जाए हम तुम एक कमरे में बंद हों और चाबी खो जाए... सुनाकर श्रोताओं को खूब गुदगुदाया। बिजनौर से आए कवि हुक्का बिजनौरी ने कहा, मिलावट की दौड़ में हम इतना आगे निकल गए, क...