कौशाम्बी, फरवरी 16 -- एयरपोर्ट के बिसौना गांव स्थित इमामबारगाह जदीद में रविवार को मरहूमा फातिमा नजमी बिन्ते आबिद हुसैन रिजवी, अहलिया मजहर अब्बास के चालीसवें की मजलिस का आयोजन किया गया। मजलिस को बाराबंकी से आए मौलाना सैयद सलमान अब्बास ने खिताब किया। मजलिस की शुरुआत सोजख्वानी से की गई। सोजख्वानी अलहज्ज नसीमुल हसन बिसौनवी ने पढ़ी। बाराबंकी से आए मौलाना सैयद सलमान अब्बास ने मुस्लिम समाज को एक अच्छा संदेश देते हुए कहा कि जिंदगी को रमजान बना दो मौत खुद ब खुद ईद बन जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि मौत हर शख्स को आना है। मौत न आए यह हमारे आपके अख्तियार में नहीं है। लेकिन, मौत कैसी आए यह हमारे हाथों में है। इसके लिए हमें अपना किरदार (कैरेक्टर) बनाना होगा। उन्होंने यह भी कहा हमारा हद्फ जन्नत हासिल करना नहीं है बल्कि हमारा हद्फ कुरबे इलाही हासिल करना है। उ...