रामपुर, अगस्त 9 -- स्वार, संवाददाता। नगर से गंगोत्री घूमने गए चार लोग आई आपदा में फंस गए। जिसके बाद चारों को हरिद्वार सकुशल पहुंचने पर परिजनों ने रहत की सांस ली। चारों को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने हेलिकाप्टर से गंगोत्री से उत्तरकाशी तक भिजवाया था। इसके बाद सभी लोग सेना की बसों के द्वारा ऋषिकेश के लिए रवाना हुए हैं। चार अगस्त को स्वार नगर से भाजपा जिला मंत्री महेंद्र सैनी, पालिका सभासद नोवत राम सैनी , प्रेम सिंह सैनी एवं आकाश कुमार अपने वाहन से उत्तराखंड के गंगोत्री गए थे। पांच अगस्त को सभी लोग आपदा स्थल धराली से सुबह करीब नौ बजे निकल गए थे और जल्द ही गंगोत्री पहुंच गए थे। लेकिन, उसी दिन दोपहर में धराली मे कुदरत ने कहर बरपा दिया और आने-जाने के सभी रास्तें समेत पूरा धराली कस्बा उजड़ हो गया। इस आपदा के कारण सभी लोग गंगोत्री में फंस गए थे। श...