झांसी, दिसम्बर 15 -- सितमगर होतीं सर्दीली हवाएं, ..कंपकंपाती काया और ..सरकता ताप। गुजरे तीन दिनों से पड़ रही कड़ाके की सर्दी में रानी की नगरी झांसी जकड़ने लगी है। सोमवार को अधिकतम ताप करीब ढाई डिग्री सरका और 24.3 सेंटीग्रेट पर टिका गया। जबकि न्यूनतम पारा 10.3 डिग्री दर्ज किया गया। दिन में खिली धूप ने राहत दी। पर, शाम गहरी होते ही सर्दी के झटके ने झांसीवालों की परेशानी बढ़ा दी। उस पर पछुआ कमान संभाले रहे। जिससे गलन महसूस हुई। हर तरफ अलाव सुलगते रहे। लोग इसके करीब खड़े होकर सर्दी दूर भगाते नजर आए। रविवार की रात बेहद ठंडी रही। सोमवार भोर 4 बजे हल्की धुंध व कोहरा छाया रहा। हाइवे पर हैवी वाहन लाइट्स ऑन कर धीमी रफ्तार से बढ़े। सुबह-सुबह अस्पताल, नर्सिंग होम्स में भर्ती मरीजों का बुरा हाल रहा। एक तरफ सर्दी से तीमारदार बेहाल थे तो दूसरी तरफ बीमार रजाई-...