गंगापार, अगस्त 2 -- स्थानीय कस्बा के तिराहा से जाहिदपुर मोहल्ला में जाने वाले मार्ग पर जल भराव हो गया है। शनिवार भोर में हुई झमाझम बारिश से मार्ग लबालब भर गया है। जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने की वजह से ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है। हालांकि नगर पंचायत द्वारा नाली का निर्माण जरूर कराया गया है ,लेकिन इंटरलॉकिंग मार्ग नाली से नीचे होने की वजह से थोड़े ही बरसात में जलजमाव हो जाता है। इस रास्ते से अहलादगंज, जाहिदपुर समेत कई मोहल्लों के लोगों का आवागमन काफी संख्या में होता है। इन दिनों आए दिन बरसात हो रही है जिससे सड़क पर बरसात समेत बजबजाती नाली का गंदा पानी भी सड़क पर फैल जाता है। जल भराव होने से लोगों को खासी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...