रुडकी, सितम्बर 5 -- कस्बे के बस अड्डा अमर जवान चौक के पास स्थित भगवान गोगा वीर मंदिर में प्रतिवर्ष की तरह मेले का आयोजन किया गया। शुक्रवार सुबह से ही गोगा वीर मंदिर में भक्तों द्वारा धूप दीप कर प्रसाद अर्पित करने वालों की भीड़ लगी रही जो पूरे दिन चलती रही। भगवान गोगा वीर मंदिर में शुक्रवार को हवन यज्ञ कर पूजा पाठ किया गया। शुक्रवार को सुबह से लेकर पूरे दिन मंदिर में गोगा वीर के भक्तों द्वारा धूप दीप तथा प्रसाद अर्पित कर सुख शांति की कामना की गई। कस्बे के बस अड्डा पर भव्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में जलेबी, मिष्ठान, चाट, खिलौने आदि की दुकानों के अलावा छोटे-बड़े झूले भी लगे हुए थे। मेले में बच्चे तथा महिलाओं की अधिक भीड़ रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...