संभल, अक्टूबर 8 -- मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब और उनके बेटे अनोश हबीब के खिलाफ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में शिकंजा कसता जा रहा है। अमरोहा और संभल जिले के पीड़ित लोगों की शिकायतों पर मंगलवार को तीन और मुकदमे दर्ज किये गए। धोखाधड़ी में अब तक 23 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। सितंबर 2023 में जावेद हबीब और उनके बेटे अनोश हबीब ने संभल में सेमिनार किया था, जिसमें लोगों को मुनाफे का लालच देकर निवेश कराया। दो साल बीतने के बाद न तो उन्हें कोई मुनाफा मिला और न ही निवेश की गई रकम लौटाई गई। निवेश करने वाले लोगों को ठगी के बारे में जानकारी हुई तो उन्होंने एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग उठाई। एसपी ने जांच कराई और ठगी के संबंध में साक्ष्य सही साबित होने पर 23 सितंबर को रायसत्ती थाने में पहला मुकदमा दर्ज किया है। ...