गढ़वा, अगस्त 14 -- फोटो धुरकी एक: जावा महुआ नष्ट करती पुलिस धुरकी। पुलिस ने गुप्त सूचना पर बुधवार शाम में अभियान चलाते हुए अवैध रूप से संग्रहित 70 किलो जावा महुआ को नष्ट कर दिया। थाना प्रभारी जनार्दन राउत को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के खुटिया पंचायत के शुरू सेमरवा गांव में बड़ी मात्रा में जावा महुआ छिपाकर रखा गया है। उसका उपयोग अवैध शराब बनाने में किया जाना था। सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर संदिग्ध स्थान पर छापेमारी की। थाना प्रभारी ने बताया कि अर्द्ध निर्मित मकान में 70 किलो जावा महुआ बरामद किया गया। उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया ताकि इसका इस्तेमाल किसी भी गैरकानूनी गतिविधि में न हो सके। थाना प्रभारी ने बताया कि ऐसा अभियान लगातार जारी रहेगा। थाना क्षेत्र में किसी भी तरह की गैर कानूनी गतिविधि नहीं चलने दिया...