चक्रधरपुर, अगस्त 31 -- चक्रधरपुर। जावा उठाने के साथ सार्वजनिक करम आखड़ा समिति आसनतलिया में पांच दिवसीय करम परब प्रारंभ हो गया। शनिवार को इंदकाटा की कुंवारी लड़कियों ने स्थानीय संजय नदी से जावा उठाकर आखड़ा के लिए डावा स्थापना की। साथ ही करम गीत के साथ मांदर का थाप प्रारंभ हो गया है। सुबह-शाम जावा बेएड़ा के साथ गांव करम गीतों से संगीतमय होना शुरू हो गया है। मध्य विद्यालय आसनतलिया हेलीपैड मैदान में 3 सितंबर को करम डाली की स्थापना कर पूजा-अर्चना होगी एवं रात्रि को नृत्य गीत के साथ जागरण होगा। 4 सितंबर को अपराह्न में सामूहिक नृत्य का आयोजन होगा। इसके पश्चात संध्या को जावा व करम डाली का विसर्जन के साथ करम परब का समापन होगा। जावा उठाव कार्यक्रम में तनु महतो, रुनू महतो, अंजली महतो, अनुष्का महतो, राधिका महतो, देविका महतो, हर्षिता महतो, पूर्वी महतो, मि...