आरा, जुलाई 26 -- बिहिया। निज संवाददाता नगर की सब्जी मंडी में शनिवार की दोपहर एक महिला को तीनतसवा गिरोह के जाल में फंसाकर ठग जेवरात लेकर फरार हो गये। बताया जा रहा है कि महिला कटेया रोड में दवा खरीदकर सब्जी मंडी में आलू खरीद रही थी कि तीनतसवा गिरोह के सदस्य से उसकी बातचीत हो गयी। इसी दौरान गिरोह के सदस्य महिला के थैले में 40 हजार रुपये अपना होने का दावा करने लगा। जब महिला ने थैला खोला, तब तक दो और सदस्य पहुंच गए और कान की बाली चुराने के लिए एक सदस्य कहने लगा। महिला को एक जगह बगल में बैठा दिया। इस दौरान जब तक महिला कुछ समझती, तब तक कुछ सुंघा दिया, जिससे महिला अपना होश खो बैठी। गिरोह के तीनों सदस्यों ने महिला की कानबाली और मंगलसूत्र लेकर फरार हो गये। ऐसे में बिहिया के आसपास भी गिरोह का पांव फैलने लगा है। ---

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...