मैनपुरी, फरवरी 22 -- कस्बा के सब्जी मंडी स्थित चूड़ी मार्केट में शुक्रवार सुबह बंदरों का झुंड का जमावाड़ा लगा था। इसी बीच बंदर का एक बच्चा उछल कूद करते हुए नाली के ऊपर लगे जाल में फंस गया। जिसके बाद बंदरों के झुंड ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया। दुकानदार जब बंदर के बच्चे को निकालने गए तो उन्हें बंदरों ने दौड़ा दिया। आधा घंटे बाद बंदर का बच्चा बमुश्किल से जाल से निकल सका, जिसके बाद बंदर शांत हुए। बंदरों के चले जाने के बाद दुकानदारों ने राहत की सांस ली। कस्बा बरनाहल में बंदरों का बड़ा आतंक है। जिससे लोग बहुत परेशान रहते है। कस्बा स्थित सब्जी मंडी में इन बंदरों के डर से लोग शाम के समय आने से डरने लगे है। बंदरों का झुंड मंडी आने बाले लोगों से सामान छीनकर भाग जाते हैं। बाजार मंडी में दुकानदारों का ये बंदर खासा नुकसान करते हैं। इनसे परेशान होकर पिछल...