गोंडा, जुलाई 22 -- करनैलगंज, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के बाबा हरिदास नाका बालकराम पुरवा स्थित सर्राफा दुकान को चोरों ने सोमवार रात निशाना बनाया। नकाबपोश चोर छत का जाल काटकर दुकान में दाखिल हुए। ताला तोड़कर करीब छह लाख रुपये मूल्य का सोना, सवा दो लाख रुपये की चांदी, मरम्मत के लिए रखा गया करीब 50 हजार का सामान और 20 हजार रुपये नकदी समेट कर फरार हो गए। इसके अलावा और सामान भी चोरी होना बताया जा रहा है। घटना की जानकारी सुबह तब हुई जब व्यापारी दुकान खोलने पहुंचा। सूचना मिलते ही एएसपी पश्चिमी राधेश्याम राय समेत बड़ी संख्या में फोर्स मौके पर पहुंची। दुकान में लगे सीसीटीवी में पूरी वारदात कैद हो गई है। पुलिस ने सीसीटीवी की डीवीआर को कब्जे में ली है। घनी आबादी वाले इलाके में हुई वारदात पर व्यापारी पुलिस की कार्यशैली और गश्त पर सवालिया निशान लगा रह...