उरई, दिसम्बर 25 -- उरई। एसआईआर फार्म भरवाने में प्रशासन के अलावा भाजपाई भी अपने अपने क्षेत्रों में जुटे हुए है। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष धीरज बाथम के नेतृत्व में जालौन नगर में व्यापारियों से संवाद कर एसआईआर फार्म भरवाए गए। जालौन नगर में अभियान के दौरान पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष ने व्यापारियों से संपर्क कर उन्हें एसआईआर की खूबियों के बारे में भी बताया गया और कहा कि शासन प्रशासन का प्रयास है कि कोई भी एसआईआर फार्म भरने से वंचित न रह जाए। उसके लिए हर स्तर पर काम चल रहा है। पार्टी के लोग भी अपने अपने गांव क्षेत्रों व नगरों में लोगों के बीच जाकर काम कर रहे हैं। इस अवसर पर नगर जालौन के मंडल अध्यक्ष अभिनय राजावत समेत पार्टी के तमाम लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...