उरई, फरवरी 3 -- जालौन। संवाददाता नगर के एकमात्र सरस्वती मंदिर पर बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। मंदिर में पहुंचकर भक्तों ने पूजा अर्चना की साथ ही भागवत कथा के समापन पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें सैंकड़ों की संख्या में भक्तों ने भंडारे को चखा। नगर के एकमात्र सरस्वती मंदिर पर बसंत पंचमी का पर्व आयोजित किया गया। सबसे पहले सुबह के समय मंदिर में पुजारी हृदेश नारायण मिश्रा ने पूजा अर्चना कराई। मंदिर में दिनभर दूर दराज से श्रद्धालु माथा टेकने पहुंचते रहे। पुजारी ने बताया कि बसंत पंचमी के बाद से लोगों को खान-पान का ख्याल रखना चाहिए। इसके अलावा पशु पक्षियों की सेवा में भी ध्यान लगाना चाहिए। पशु पक्षियों की सेवा करने से मनुष्य का जीवन उत्तम मार्ग की ओर बढ़ता है। इसके अलावा उन्होंने लोगों से सत मार्ग पर चलने की अपील की। मंदिर प...