उरई, दिसम्बर 16 -- जालौन। नगर की सब्जी मंडी और गल्ला मंडी में अब हरी मटर फली की खरीद-बिक्री के लिए बोली लगाई जाएगी। यह निर्णय समस्त जालौन मंडी व्यापारियों ने संयुक्त रूप से लिया है। व्यापारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर मंडी में बोली लगाने की बात कही है। व्यापारियों की समस्या के समाधान के लिए 10 सदस्यीय कमेटी भी बनाई गई है। हरी मटर के व्यापारी इकबाल मंसूरी, सलीम, नसीम, उवैश, मुकेश कुमार, अहसान, सलीम, मनीष सेंगर, आफताब, दानिश, प्रमोद, इफरोज, विमल कुमार आदि ने एसडीएम हेमंत पटेल को ज्ञापन सौंपकर बताया कि अब तक जालौन मंडी में हरी मटर फली की खरीद के लिए कोई बोली नहीं लगाई जाती थी। इस कारण, किसानों और व्यापारियों को उचित मूल्य का लाभ नहीं मिल पाता था। इसके बजाय, जालौन मंडी में कोच मंडी की बोली के आधार पर खरीदारी की जाती थी, जिससे किसानों को उन...