उरई, नवम्बर 10 -- जालौन । मंडी में किए अस्थाई अतिक्रमण को मंडी प्रशासन ने बुलडोजर की मदद से अभियान चला कर हटाया। मंडी सचिव ने बताया कि अतिक्रमण करने वालों को कई बार नोटिस देने के बाद भी उनके द्वारा स्वयं अतिक्रमण न हटाने पर यह कार्यवाही की गई है। धान की भारी आवक होने से मंडी में पूरी जगह भर जाती है । अतिक्रमण हट जाने पर आने वाले किसानों को काफी लाभ मिलेगा एवं जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी। कार्यवाही के दौरान उपजिलाधिकारी जालौन, मंडी सचिव रवि कुमार , मंडी सुपरवाइजर अंकित कुमार , राघवेन्द्र सिंह और पुलिस बल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...