बाराबंकी, फरवरी 17 -- बाराबंकी। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित चौधरी आसिफ अली मेमोरियल ऑल इंडिया प्राइज मनी क्रिकेट लीग में रविवार को पूल एक का दूसरा मैच खेला गया। इसमें जालौन जिला क्रिकेट एसोसिएशन टीम ने ऑल राउंड क्रिकेट क्लब दिल्ली को 75 रनों से हराया। ऑल राउंड क्रिकेट क्लब दिल्ली के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी के लिए जालौन जिला क्रिकेट एसोसिएशन टीम को आमंत्रित किया। टीम के बल्लेबाज नवनीत यादव ने 46, प्रतीक सिंह ने 44, और नितिन पटेल ने 37 रनों का योगदान दिया। इस तरह से टीम ने 39.4 ओवरों में 225 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ऑल राउंड क्रिकेट क्लब दिल्ली की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कामरान सिद्दीकी ने चार, राजीव रतन राय ने तीन, और समर प्रजापति ने दो विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑल राउंड क्रिकेट क्लब दिल्ली की तरफ से बल्लेबाजी ...