उरई, दिसम्बर 13 -- उरई। डीसीए जालौन द्वारा आयोजित पुलिस लाइन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे 6वें ऑल इंडिया चीफ जस्टिस जगदीश भल्ला मेमोरियल अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मुकाबलों में रोमांचक परिणाम देखने को मिले। पहले मुकाबले में डीसीए जालौन ब्लू और एचडीसीए हरदोई के बीच मैच 20 ओवर में 220-220 रन से बराबरी पर छूटा, जिसके बाद खेले गए सुपर ओवर में जालौन ब्लू ने जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जालौन ब्लू ने 5 विकेट पर 220 रन बनाए। विनायक ने 43 गेंदों पर 85 रन की शानदार पारी खेली, जबकि सुमीत शर्मा (41) और कप्तान प्रखर मिश्रा (44) ने अहम योगदान दिया। हरदोई की ओर से अंकुश प्रताप सिंह ने 3 विकेट लिए। जवाब में हरदोई ने भी 6 विकेट पर 220 रन बनाए। हरदोई के लिए कुलदीप यादव (70) और कप्तान रुद्र प्रताप सिंह (68) ने आक्रामक बल्लेबाजी क...