उरई, अप्रैल 30 -- उरई। यूपीसीए के अंदर-19 इंटर डिस्ट्रिक्ट ट्रायल डीसीए जालौन जोन द्वारा पुलिस लाइन ग्राउंड पर आयोजित किए जा रहे हैं। दोनों टीमों के कड़े मुकाबले के बाद हमीरपुर को पराजित करते हुए जालौन की टीम ने मैच जीता। मंगलवार को तीसरे दिन जालौन और हमीरपुर के बीच मैच हुआ। निर्धारित 45 ओवर के मैच में हमीरपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 138 रन बना कर बल्लेबाज ऑल आउट हो गए। जिसमे ईशान ने 36 रन तथा मंजीत ने 32 रन प्रतीक ने 22 रन और शाश्वत ने 21 रन बनाए। जालौन के गेंदबाज निशांत, सक्षम और अम्बर ने 2-2 विकेट लिए। जिसके जवाब में जालौन ने यह मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया। जिसमे काजी मुस्सफर ने 60 रन तथा अक्षय प्रताप ने 29 रन , मुकुल ने 22 रन और फैजान ने 11 रन बनाए। जिसमे हमीरपुर के गेंदबाज विकास ने सर्वाधिक 3 विकेट और ऋषि, आयुष और अतुल ने 1-1 विके...