उरई, दिसम्बर 27 -- उरई। गरीब कमजोर वर्ग के छात्रों को निःशुल्क हाईटेक शिक्षा प्रदान किये जाने के उद्देश्य से निर्मित जालौन कम्युनिटी लाइब्रेरी का जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। लाइब्रेरी का निरीक्षण करने के बाद मंत्री ने कहा कि यह लाइब्रेरी जिले के छात्रों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। यहां छात्रों को न सिर्फ निःशुल्क शिक्षा मिलेगी बल्कि भविष्य में उन्हें रोजगार भी मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने लाइब्रेरी संचालक को बधाई देते हुए कार्य की सराहना की। कालपी रोड पर एराइज सोसाइटी द्वारा जालौन कम्युनिटी लाइब्रेरी का निर्माण किया गया। शनिवार को जल शक्ति मंत्री स्वतन्त्र देव सिंह ने शुभारम्भ कर लाइब्रेरी का निरीक्षण कर किताबो कंप्यूटर लैब समेत अन्य व्यवस्थाएं परखीं। उन्होंने कहा प्रबंधक आकाश निरंजन और प्रबंधक अनुभव ...