दरभंगा, मार्च 11 -- जाले। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर की ओर से सोमवार को मिथिला उच्च विद्यालय, मखनाही में जन सुराज उद्घोष कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में जन सुराज की राज्य कार्यकारिणी सदस्य आमना खातून के नेतृत्व में जाले विधानसभा क्षेत्र से दो सौ की संख्या में दो बस एवं अन्य वाहनों से कार्यकर्ता समर्थक मिथिला उच्च विद्यालय, मखनाही तक पहुंचे। वहां सभी ने प्रशांत किशोर की बातें सुनी। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हुई बैठक हायाघाट। उत्क्रमित मध्य विद्यालय होरलपट्टी में सोमवार को हायाघाट विस क्षेत्र के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एडीएम नीरज कुमार दास की अध्यक्षता एवं बीडीओ निवेदिता और बहेड़ी बीडीओ शिल्पी कुमारी की उपस्थिति में बैठक हुई। इसमें एडीएम श्री दास ने छूटे हुए मतदाताओं का नाम निर्वाचन सूची में जोड़ने, बूथ स्तर पर मतदा...