दरभंगा, अगस्त 19 -- जाले। प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन के बीडीओ कक्ष में सोमवार को बीडीओ सह एईआरओ मनोज कुमार की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त सभी राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इसमें मतदाता सूची से हटाए गए मतदाताओं से संबंधित जानकारी से उन्हें अवगत कराने के बाद सूची को प्रखंड मुख्यालय के सूचना पट पर प्रदर्शित किया गया। बीडीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 226 मतदान केन्द्रों पर कुल दो लाख 24 हजार 671 मतदाता हैं। इनमें कुल दो लाख दो हजार 496 मतदाताओं का एन्यूमरेशन फॉर्म अपलोड किया गया है। मृत मतदाताओं की संख्या पांच हजार 663 है। बीडीओ ने बताया कि स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाताओं की संख्या 5298 है, जबकि दोहरी प्रविष्टि की संख्या 2856 है। शेष अप्राप्त की संख्या 8358 है। कुल अप्राप्त प्रपत्रों की संख्या 22 हजार 175 है। बैठ...