दरभंगा, मई 28 -- जाले। प्रखंड की पंचायतों के मतदान केन्द्रों पर व बीएलओ द्वारा अपने-अपने पोषक क्षेत्र में घूम-घूमकर दूसरे दिन मंगलवार को 2235 आयुष्मान कार्ड बनाये गये। बीडीओ सह आरडीओ मनोज कुमार ने विभिन्न मतदान केन्द्रों पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न निर्धारित केंद्रों पर मौजूद कर्मियों से नेटवर्क और आयुष्मान कार्ड निर्माण की प्रगति से संबंधित जानकारी जुटाई। कई कर्मियों ने बताया कि कमजोर नेटवर्क के कारण आयुष्मान कार्ड का निर्माण अपेक्षित गति से नहीं हो पा रहा है। वहीं दूसरी ओर जीविका बीपीएम देवदत्त ने कई मतदान केन्द्रों पर जीविका दीदियों को बुलाकर आयुष्मान जानकारी के अनुसार सहसपुर में 22, जोगियारा में 22, गर्री में 36, कतरौल-बसंत में 52, रेवढ़ा में 42, काजी-बहेड़ा में 45, मुरैठा में 27, राढ़ी पूर्वी में 30, राढ़ी उत्तरी में श...