दरभंगा, जून 23 -- जाले। क्षेत्रीय विधायक सह राज्य सरकार के नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री जीवेश कुमार ने जाले प्रखंड क्षेत्र में ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 39 करोड़ 85 लाख रुपए की लागत से बनने वाली 25 सड़कों के निर्माण कार्य का रविवार को एक साथ शिलान्यास किया। स्थानीय प्रखंड मुख्यालय में आयोजित शिलान्यास समारोह में मंत्री ने रिमोट कंट्रोल से सभी योजनाओं के शिलापट्ट का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने दिव्यांग, विधवा एवं वृद्धजनों की पेंशन योजना में 1100 रुपए की ऐतिहासिक बढ़ोतरी की है। इसके लिए उन्होंने जाले की जनता की ओर से मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने अपने कार्यकाल में जाले विधानसभा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों को बारी-बारी से रखा। शिलान्यास ...