दरभंगा, नवम्बर 6 -- जाले। जाले विधानसभा क्षेत्र के 366 मतदान केंद्रों पर छह नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर सभी मतदान कर्मी अपने-अपने मतदान केंद्र पर पहुंच चुके थे। मतदाता सुबह सात से शाम छह बजे तक अपने-अपने मतदान केंद्र पर मतदान करेंगे। जाले में कुल तीन लाख 14 हजार 646 मतदाता हैं। इनमें एक लाख 66 हजार 419 पुरुष मतदाता, एक लाख 48 हजार 222 महिला मतदाता और पांच थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। ये सभी मतदाता कुल 366 मतदान केंद्रों पर ईवीएम का बटन दबाएंगे। जिला प्रशासन की ओर से भयमुक्त वातावरण में मतदान करवाने के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर बिहार पुलिस के साथ अर्द्धसैनिक बल के जवानों की तैनाती की गई है। जाले के बीडीओ सह सहायक निर्वाची अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि जोगियारा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पूर्वी भाग मतदान केंद्र संख्या 34 और दक...