पाकुड़, जून 30 -- पाकुड़। जाली नोट मामले में गिरफ्तार महिला को नगर थाना पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार महिला पाकुड़िया थाना क्षेत्र के शिकरपुर गांव निवासी लक्ष्मी देवी के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार रथ मेला में महिला ने बैग की खरीददारी कर जाली नोट दुकानदार को दिया था। दुकानदान शेख अब्दुल रहमान नोट को पहचान लिया और इसकी शिकायत पुलिस को किया। शिकायत मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर दुकानदार व जाली नोट चला रही महिला से पूछताछ किया। पूछताछ के दौरान महिला के पास से जाली नोट भी बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार महिला को जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...