नई दिल्ली, जुलाई 31 -- मुंबई की एक विशेष एनआईए अदालत ने गुरुवार को जाली भारतीय मुद्रा की तस्करी में संलिप्त एक आरोपी को पांच साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई। अधिकारियों ने बताया कि 500 रुपये के मूल्यवर्ग में 82,000 रुपये मूल्य के जाली नोटों (एफआईसीएन) की बरामदगी के बाद गिरफ्तार जसीम उर्फ वसीम सलीम शेख को मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद पांच साल, सात महीने और 10 दिन के कठोर कारावास की सजा सुनाई गई। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि एनआईए की विशेष अदालत ने जसीम पर 10,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है। जसीम को आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत दोषी ठहराया गया है और सजा सुनाई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...