मधुबनी, जनवरी 5 -- लखनौर, निज प्रतिनिधि। लखनौर थाना के गुणाकरपुर गांव से जाली नोट देकर भैंस खरीद मामले में नामजद आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष कार्तिक भगत ने बताया कि जाली नोट मामले में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज होने के बाद तत्काल कार्यवाही शुरू कर दी गई। गुप्त सूचना पर दरभंगा जिला के राजा खरवार गांव में छापेमारी की गई। छापेमारी दल ने जूड़ी यादव के पुत्र बबलू यादव को गिरफ्तार कर लिया । वह जाली नोट देकर भैंस खरीद मामले में नामजद आरोपी है। थानाध्यक्ष ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आरोपी गुणाकरपुर गांव के रामकुमार महतों की पत्नी अमेरिका देवी से 70 हजार रुपये का तथाकथित जाली नोट देकर 21 दिसंबर 2025 को भैंस खरीदा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...