गिरडीह, जून 9 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार प्रखण्ड क्षेत्र में जाली नोट खपाने वाले गिरोह फिर से एक बार सक्रिय हो गया है। उक्त गिरोह सौ रुपये की नोट को वैसे जगह देते है, जहां नोट लेनेवाले आसानी से जाली नोट को पकड़ नही सके। रविवार को परसन ओपी क्षेत्र के मनसाडीह के एक होटल में एक व्यक्ति ने खाना खाया। इसके बाद होटल चला रहे साठ वर्षीय सुनीता देवी को 100 रुपया की एक जाली नोट दिया। सुनीता ने 50 रुपये वापस भी कर दिया। इसके बाद उक्त व्यक्ति होटल से चला गया। शाम में सुनीता अपने पोते को वही 100 रुपया का नोट देकर एक पान दुकान पर कुछ समान लेने के लिए भेजी। जहां पान दुकान संचालक 100 के नोट को लेकर असमंजस में पड़ गया। इसके बाद पान दुकान संचालक ने भाजपा नेता उपेन्द्र सिंह के साथ कई लोगो को बुलाया। सभी असली 100 का नोट निकाल कर मिलान करने लगे तो पता चला कि...