मोतिहारी, दिसम्बर 4 -- रक्सौल। नेपाल-भारत सीमा पर नेपाली नकली नोटों की तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है। नेपाल के रौतहट जिले के ईशनाथ नगरपालिका-4 लतमरी सीमा नाका से पुलिस ने एक भारतीय नागरिक सहित तीन लोगों को जाली नेपाली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने भारत से नेपाल की ओर आ रहे एक बाइक को रोका और तलाशी ली, जिसके बाद यह पर्दाफाश हुआ। गिरफ्तार लोगों में बिहार, पूर्वी चंपारण के कुंडवा चैन पुर निवासी जय प्रकाश (23) शामिल हैं। जबकि अन्य दो आरोपी रौतहट के देवाही गोनाही नगरपालिका-4 के गोनालाल राउत (21) और अजय पटेल (20) हैं। पुलिस ने इन तस्करों के पास से 1,000 रुपये मूल्यवर्ग के कुल 118 नकली नेपाली नोट बरामद किए हैं। जिला पुलिस कार्यालय रौतहट ने बताया कि वे इस अंतर्राष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क के स्रोत और इसमें शामिल अन्य लोगों का पता लगा...