मोतिहारी, जनवरी 25 -- रक्सौल,एक संवाददाता। जाली और नकली नोटों के जरिए होने वाली धोखाधड़ी से नागरिकों को बचाने के लिए वीरगंज में एक विशेष जागरूकता अभियान का आगाज किया गया है। बाजार, परिवहन और खुदरा व्यापार में नकली नोटों के बढ़ते जोखिम को देखते हुए नेपाल राष्ट्र बैंक, नेपाल पुलिस, सशस्त्र पुलिस बल और नेपाल सरकार ने संयुक्त रूप से इस पहल की शुरुआत की है। अभियान के तहत बैंक, मुख्य बाजार, भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों और प्रमुख चौराहों पर जागरूकता बैनर लगाए जा रहे हैं, जिनमें असली नोट की पहचान करने के तरीके समझाए गए हैं। इस अभियान का औपचारिक शुभारंभ नेपाल राष्ट्र बैंक वीरगंज कार्यालय के निदेशक सुशील पौडेल और सहायक निदेशक संदेश ठाकुर ने जिला पुलिस कार्यालय पर्सा के एसपी सुदीपराज पाठक को जागरूकता बैनर सौंपकर किया। इस अवसर पर निदेशक सुशील पौडेल...