लखनऊ, नवम्बर 9 -- मोहनलालगंज। सस्ते दामों पर सैनिकों को प्लाट देने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले एचके इन्फ्राविजन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक विनोद उपाध्याय व उसके भाई प्रमोद उपाध्याय के खिलाफ मोहनलालगंज कोतवाली में जासलाजी व धोखाधड़ी के दो नए मुकदमे दर्ज हुए है। गाजीपुर जिले के युवराजपुर में रहने वाले परमिंदर सिंह ने वर्ष 2019 में एच के इन्फ्राविजन विजन प्रालि. की कान्हा उपवन में 11 लाख रुपये में प्लाट खरीदा था। लेकिन आज तक कब्जा नही मिला। कब्जा मांगने पर दोनों भाइयों ने अभद्रता की। दूसरा मुकदमा बालागंज के रहने वाले संजीव कुमार त्रिपाठी ने दर्ज कराया। उन्होंने दोनों भाइयों से एक मार्च 2019 को 11 लाख रुपये में प्लाट खरीदा था, जिस पर आज तक कब्जा नहीं मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...