लखनऊ, सितम्बर 5 -- मोहनलालगंज। प्लाट बेचकर कब्जा न देने वाले जेल में बंद जालसाज भाइयों के खिलाफ मोहनलालगंज कोतवाली में एक और नया मुकदमा दर्ज किया गया है। मोहनलालगंज कोतवाली में इस साल ये 43वां मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा बेंगलुरू के एनसीसी अर्बन मेंडोस में रहने वाले संजय कुमार त्रिवेदी ने दर्ज कराया है। उन्होने एचके इन्फ्राविजन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक विनोद कुमार उपाध्याय व प्रमोद कुमार उपाध्याय से मोहनलालगंज के कान्हा उपवन में 10 अगस्त 2023 को 6.70 लाख रुपये में प्लाट खरीदा था। लेकिन उस पर आज तक कब्जा नही मिला। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दोनों भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...