देवरिया, अप्रैल 21 -- मदनपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। विदेश भेजने के नाम पर एक जालसाज द्वारा कुछ लोगों से 7.50 लाख रूपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। जालसाज ने पीडि़तों को फर्जी वीजा और टिकट थमाकर रूपयों की वसूली की है। पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मदनपुर थाना क्षेत्र के धनौती मठियां गांव निवासी भीम गिरी पुत्र रामकिशोर का आरोप है कि उनके चार मित्र वीरेंद्र, सुभाष, गंगेश व विनोद से पड़ोसी गांव के शख्स ने विदेश भेजने नाम पर पांच लाख रुपए एडवांस मांगा। जिसके बाद भीम गिरी ने 22 फरवरी 2024, 29 एवं 30 अप्रैल को डेढ़ लाख रुपये उसके खाते में भेज दिया। उसके बाद आजमगढ़ के रीवा निवासी सुरेंद्र पुत्र गुलाब ने अपने भाई त्रिभुवन के खाते से 28 अप्रैल 2024 को एक लाख रूपये एवं एक मई 2024 को 48 हजार रुपए जालसाज के खा...