लखनऊ, जुलाई 26 -- लखनऊ, संवाददाता। घरेलू सामान कम दाम में मिलने का झांसा देकर साइबर जालसाज ने रिटायर डीआईजी राकेश शुक्ला से 1.75 लाख रुपए ऐंठ लिए। तहरीर पर हजरतगंज पुलिस मुकदमा दर्ज कर साइबर क्राइम सेल की मदद से जांच कर रही है। मदन मोहन मालवीय मार्ग स्थित अलीशा अपार्टमेंट निवासी रिटायर डीआईजी राकेश शुक्ला ने मुकदमा दर्ज कराया कि 13 जुलाई को फेसबुक रिटायर आईएएस की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी, जिसे उन्होंने एक्सेप्ट कर ली। 14 जुलाई को उन्हें रिटायर्ड आईएएस ने मैसेज किया कि उनका दोस्त संतोष कुमार सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट है। वह अपना कुछ घरेलू सामान कम दाम पर बेच रहे हैं। अगर जरूरत हो तो आप सामान खरीद सकते हैं। आप का नंबर संतोष को भेज दे रहां हूं। कुछ देर बाद राकेश के पास कॉल आई जिसने खुद को संतोष बताया और सामान की फोटो व्हाट्सएप की। सामान ...