संतकबीरनगर, जुलाई 30 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में मेंहदावल क्षेत्र की रहने वाली एक महिला साइबर अपराधी के ठगी का शिकार हो गई। जालसाज ने महिला से 24 हजार रुपये ठग लिए। बनकसिया गांव निवासी पीड़ित विनीता पत्नी परमेश्वर का आरोप है कि 26 मई 2025 को दिन में करीब दो बजे उनकी मोबाइल पर एक कॉल आई। फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को ब्लॉक खलीलाबाद का कंप्यूटर आपरेटर बताया। उसने विनीता को बताया कि वह 2022 से जल जीवन मिशन से जुड़ी हैं और अब इस मिशन में कुछ पद सरकारी हो रहे हैं। ठग ने विनीता से दस्तावेज और 2,200 रुपये मांगे। विनीता को उसकी बातों पर विश्वास हो गया क्योंकि उसने उनके पहचान पत्र की जानकारी भी दी थी। इसके बाद ठग ने व्हाट्सएप पर अपना स्कैनर भेजा। जिस पर विनीता ने 2,200 रुपये और अपने दस्तावेज भेज दिया। फिर ठग ने फोन पर बात...