लखनऊ, जून 19 -- मोहनलालगंज, संवाददाता। मोहनलालगंज पुलिस और एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया एचके इंफ्राविजन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक प्रमोद कुमार उपाध्याय ने झील में दर्ज जमीन के 10 प्लाट सैन्य कर्मियों को बेच डाले थे। उसने थाने और तहसील कर्मियों से साठगांठ कर सात प्लाटों की दाखिल खारिज भी करा ली थी। तत्कालीन एसडीएम ने जांच में मामला पकड़ा। इसके बाद कार्रवाई कर जमीन को वापस झील में दर्ज कराया था। हालांकि किसी पुलिस कर्मी अथवा तहसील के कर्मी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। जमीन खरीदने वाले कानपुर जनपद के मझावन में रहने वाले उपेन्द्र कुमार ने बुधवार को निदेशक प्रमोद उपाध्याय उसके भाई विनोद और गवाह के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था। प्रमोद ने 12.5 लाख रुपये उपेन्द्र से लेकर उन्हें झील की जमीन का बैनामा कर दिया था। एसीपी रजनीश...