कौशाम्बी, जुलाई 21 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। संदीपन घाट थाने के सिकंदरपुर बजहा गांव निवासी राजेश कुमार ने बताया कि शनिवार को वह लोहरा गांव के समीप ट्रैक्टर से खेत की जोताई कर रहा था। इसी दौरान एक जालसाज उसके पास पहुंचा और सरकारी लाभ दिलाने का झांसा देकर उससे आधार कार्ड मांगने लगा। लालच में आकर ट्रैक्टर खेत में छोड़ वह आधार कार्ड लेने के लिए घर गया तो जालसाज उसका ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी सुराग न लगने पर भुक्तभोगी ने थाने जाकर घटना की तहरीर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...