लखनऊ, सितम्बर 9 -- लखनऊ। मड़ियांव क्षेत्र में जालसाज ने पैसे निकालने गए एक बैंक ग्राहक को अपना एटीएम कार्ड थमा कर उसके खाते से एक लाख रुपये पार कर दिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अलीगंज के बेलीगारद निवासी ओम प्रकाश के मुताबिक कैनरा बैंक के एटीएम से वह चार सितंबर को रुपये निकालने गए थे। वहां एक अज्ञात व्यक्ति ने एटीएम बदल लिया। उसके बाद उनके खाते से आठ बार में एक लाख रुपये निकाल लिए। उन्हें दूसरा एटीएम कार्ड थमा दिया। दूसरा एटीएम कार्ड किसी जगजीत सिंह के नाम का है। इसको लेकर ओम प्रकाश में मड़ियांव थाने में मुकदमा पंजीकृत करा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...